तेज रफ्तार बोलेरो स्पीड ब्रेकर पर उछलने के बाद साईकिल सवार पर पलटी

तेज रफ्तार बोलेरो स्पीड ब्रेकर पर उछलने के बाद साईकिल सवार पर पलटी

मेरठ। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बोलोरो स्पीड ब्रेकर पर अचानक उछलते हुए बराबर से होकर गुजर रहे साइकिल सवार बुजुर्ग पर पलट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने मौके पर हंगामा भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को मवाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर में रहने वाले 65 वर्ष प्रमोद कुमार पुत्र बलजीत प्रसाद सवेरे के समय साइकिल पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे।

जैसे ही वह मवाना शुगर मिल के पास पहुंचे तो उसी वक्त सामने से दूध की कैन लेकर तेज रफ्तार के साथ आ रही ओवर स्पीड बोलेरो स्पीड ब्रेकर के ऊपर पहुंचते ही उछल गई और वह अनियंत्रित होने के बाद बराबर से होकर जा रहे साइकिल सवार प्रमोद के ऊपर जाकर पलट गई। जिससे बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट आई और पूरी सड़क खून से रंगीन हो गई।

एक्सीडेंट को देखकर मौके पर जमा हुए लोगों ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। एंबुलेंस की मदद से घायल हुए प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे को लेकर परिजनों द्वारा मौके पर हंगामा भी किया गया, पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top