बॉर्डर पर चल रही लू ले गई बीएसएफ के जवान की जान
नई दिल्ली। नौतपा के तीसरे दिन हीट वेव के कारण चली लू पाकिस्तान के बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान की जिंदगी पर झपट्टा मार कर ले गई है। अजमेर के केकड़ी में भी गर्मी की चपेट में आए 80 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है।
सोमवार को राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान की लू की चपेट में आकर मौत हो गई है। बिहार में भी हीट स्ट्रोक की वजह से नागालैंड के जवान की जान जाने की जानकारी मिल रही है।बीएसएफ के जवान एवं नागालैंड के जवान के अलावा अजमेर के केकड़ी में भी गर्मी की चपेट में आकर 80 साल के बुजुर्ग ने काम तोड़ दिया है। राजस्थान में 4 दिन के भीतर गर्मी के कारण मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 27 तक जा पहुंचा है।
उधर मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भीषण हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि मध्य प्रदेश और गुजरात तथा महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।