गर्मी का कहर- श्मशान घाट पर कोरोना काल जैसा नजारा- दाह संस्कार..
दोहरीघाट। भीषण गर्मी और लू के थपेडों की वजह से लगातार लोगों की जा रही जान की वजह से श्मशान घाट पर कोरोना कॉल जैसे हालात हो गए हैं। मुक्तिधाम पर अंत्येष्टि के लिए परिजनों को घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके में पड़ रही भीषण गर्मी और लू लोगों का दम निकालने में लगी हुई है। भयानक हीट स्ट्रोक से लगातार लोगों की जान जा रही है। अकेले बलिया जनपद के जिला अस्पताल में तकरीबन हर घंटे एक व्यक्ति मौत के मुंह में जाने को मजबूर हो रहा है।
जानकारी मिल रही है कि पिछले 48 घंटे के भीतर आधा सैकड़ा से भी ज्यादा लोगों की जान चली जाने से चारों तरफ अब घरों के भीतर मरघटी सन्नाटा पसर रहा है। हालात ऐसे हो चले हैं कि बलिया से सटे मऊ में कोरोना काल से भी भयावह नजारा श्मशान घाट पर देखने को मिल रहा है। यहां के श्मशान घाट पर अंत्येष्टि के लिए पहुंचने वाले मुर्दों के अंतिम क्रियाकर्म के लिए परिजनों एवं साथ गये लोगों को घंटो का इंतजार करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान 1 दिन के भीतर जितनी लाशें इस मुक्तिधाम पर अंत्येष्टि के लिए आती थी, अब हीटवेव की वजह से उससे भी ज्यादा शव अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर पहुंच रहे हैं। आम दिनों की तुलना में मुक्तिधाम पर अब 5 गुना ज्यादा मृतकों के अंतिम संस्कार हो रहे हैं।