टूटा हादसे का कहर- पूरा परिवार हुआ खत्म- कोई नहीं बचा रोने वाला

टूटा हादसे का कहर- पूरा परिवार हुआ खत्म- कोई नहीं बचा रोने वाला

नई दिल्ली। ऊपर वाला भी पता नहीं कैसे कैसे दिन इंसान को दिखलाता है। हादसे में पूरे परिवार की जान जाने के बाद अब कोई भी इनकी मौत पर रोने वाला नहीं बचा है। निर्माणाधीन पुल के पास नदी में पलटी डीसीएम के नीचे दबने और पानी में बहने से दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत हो गई है। गाड़ी में सवार 3 दर्जन से अधिक घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भिजवाया गया है।


बुधवार को मध्य प्रदेश के दतिया जनपद में दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बोहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के नजदीक लोगों को शादी समारोह में लेकर जा रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया है। दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बोहरा के पास बन रहे पुल की वजह से नदी पर अस्थाई रपटा बनाकर वाहनों को निकाला जा रहा था। सवारियों से भरा मिनी ट्रक जब रपटे से होकर निकल रहा था तो वह अचानक से अनियंत्रित होकर नदी के भीतर जा गिरा। ट्रक के पलटते ही उसमें सवार लोग नदी के पानी में बह गए। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इस हादसे की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक में सवार हुए लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने रेस्क्यू अभियान शुरू कराते हुए नदी में समाए लोगों को बाहर निकलवाना शुरू कर दिया। बोहारा नदी में ट्रक पलटने से हुए इस हादसे में दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत होना बताई जा रही है। इस हादसे में मौत का निशाना बने सभी 12 लोग एक ही परिवार के हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक में 50-60 लोग सवार थे। उल्लेखनीय है कि माल वाहक वाहनों में सवारियों को बैठाकर लाना और ले जाना प्रतिबंधित किया गया है, इसके बावजूद डीसीएम में सवार होकर जाना पुलिस और प्रशासन की लापरवाही को लेकर अनेकों सवाल खडे कर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top