टूटा कोहरे का कहर-ट्रक के डिवाइडर से टकराते ही आपस में भिड़ी 6 गाड़ियां

सहारनपुर। वातावरण में व्याप्त घने कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नहीं देने से सड़क पर जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। हादसा होते ही पीछे आ रही आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।
बृहस्पतिवार को वातावरण में दृश्यता कम होने से सड़क पर तकरीबन कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। मात्र 80 मीटर रह गई विजिबिलिटी के बावजूद ट्रक लेकर जा रहा ड्राइवर अचानक अपनी गाड़ी पर काबू नहीं रख पाया।
परिणाम स्वरूप अनियंत्रित हुआ ट्रक सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गया। ट्रक के डिवाइडर से टकराते ही पीछे आ रहे पांच अन्य वाहन ब्रेक लगाने के चक्कर में आपस में टकराते चले गए।
हादसा होते की मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। थाना नागल क्षेत्र में हुए हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गनीमत इस बात की रही कि हादसे का शिकार हुई गाड़ियों में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। बाद में सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन मौके से हटवा कर रास्ते को सुचारू कराया गया।