चाइनीज मांझे का कहर- सिपाही की गर्दन कटकर लटकी- ड्यूटी पर...
शाहजहांपुर। कातिल बने चाइनीज मांझे में फंसे सिपाही की गर्दन कटकर लटक गई। ड्यूटी पर जा रहे सिपाही शाहरुख हसन की सड़क पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद दौडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार को शाहजहांपुर में तैनात सिपाही बाइक पर सवार होकर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। अभियोजन सेल में तैनात अमरोहा का रहने वाला सिपाही जिस समय कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में पहुंचा तो इसी दौरान आसमान में कटकर आई पतंग एक लड़के ने तोड़ ली और मांझा छोड़ दिया।
वह मांझा सिपाही की गार्डन में लिपट गया, इसी दौरान किसी दूसरे बच्चे ने दूसरे छोर से मांझे को खींच लिया। ड्यूटी पर जा रहे शाहरुख हसन ने गर्दन में फंसे की वजह से बाइक के ब्रेक भी लगाए।
लेकिन उस समय तक चाईनीज मांझे ने सिपाही की गर्दन को काट दिया था। जिसके चलते गर्दन कटकर एक तरफ लटक गई। स्थानीय लोग जब सिपाही को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाने लगे तो उससे पहले ही सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन थोड़े से पैसों के लालच में दुकानदार चाइनीज मांझा बेचने का लालच नहीं छोड़ पा रहे हैं। जिसके चलते लगातार चाइनीज मांझा लोगों की जान का दुश्मन बन रहा है।