गोली से गार्ड के सिर के उड़े चीथड़े - कमरे में खून ही खून

गोली से गार्ड के सिर के उड़े चीथड़े - कमरे में खून ही खून

वाराणसी। सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से निकली गोली ने उसके सिर के बुरी तरह से चीथड़े उड़ा दिए। सिर के आरपार हुई गोली चलने से हुई आवाज को सुनकर दौड़े परिजनों व आसपास के लोगों को कमरे के भीतर खून ही खून बिखरा हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वाराणसी में सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के रूप में काम करने वाले चोलापुर थाना क्षेत्र के गांव एकला निवासी 40 वर्षीय विजय प्रताप सिंह उर्फ मंटू का शनिवार की रात किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया था।

इसके बाद वह गुस्से में आकर अपने कमरे में जाकर लेट गया था, थोड़ी देर बाद की उसके कमरे के भीतर जोरदार चीख के साथ गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसे सुनते ही परिवार एवं आस पड़ोस के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। जहां विजय प्रताप सिंह मृत पड़ा हुआ था और उसके सिर के चीथड़े उड़ गए थे।

गार्ड की बंदूक से चली गोली सिर के आर पार हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से सबूत इकट्ठा किये और गार्ड की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top