दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है- धूमधाम से निकली बेरोजगारों की बारात

दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है- धूमधाम से निकली बेरोजगारों की बारात

करनाल। डीजे पर कानफोडू आवाज में बज रहे गानों के साथ निकाली गई बेरोजगारों की बारात में शामिल हुए बारातियों ने जमकर डांस किया और ग्रुप सी में जॉइनिंग नहीं होने को लेकर अपनी गहरी नाराजगी जताई।

शनिवार को करनाल के हरियाणा में युवाओं द्वारा ग्रुप सी में जॉइनिंग की डिमांड को लेकर बेरोजगारों की बारात निकाली गई। पुराने बस स्टैंड के पास स्थित कर्ण पार्क से शुरू हुई बेरोजगारों की यह अलबेली बारात शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकली।


बारात में शामिल युवाओं ने दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, गीत पर जमकर अपने डांस के लटके झटके दिखाएं। बेरोजगारों की बारात का आयोजन कर रही जय हिंद सेऐ के प्रमुख नवीन जय हिंद ने डांस कर रहे युवाओं पर नोट भी उड़ाये।

बेरोजगारों की बारात के रूप में प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि सरकार ने केवल युवाओं को गुमराह करने का काम किया है जो युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी के पेपर को क्लियर कर चुके हैं उन्हें भी सरकार द्वारा भर्ती नहीं दी गई है। जिसके चलते बेरोजगार युवा के सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top