मिठाई लेने गए दूल्हे की शादी के 12 घंटे बाद ही मौत- खबर सुन दुल्हन....

बरेली। शादी के 12 घंटे बाद दूल्हे की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया है। पति की मौत की खबर सुनते ही बेसुध होकर गिरी दुल्हन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार पर यह वज्रपात दूल्हे की कार के ट्रक से टकराने की वजह से हुआ है। घायल हुए तीन अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ठाकुरद्वारा के रहने वाले सतीश कुमार की शादी बृहस्पतिवार को मीरगंज के संग्रामपुर की रहने वाली स्वाति के साथ हुई थी, शुक्रवार की सवेरे दुल्हन को विदा करने के बाद घर पहुंचा दूल्हा सतीश शुक्रवार की रात विदा होकर जाने वाले रिश्तेदारों के लिए मिठाई लेने अपने 20 वर्षीय फुफेरे भाई सचिन, बहन के 25 वर्षीय देवर बिजनेस तथा 20 वर्षीय दोस्त रोहित तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से शहर जा रहा था।
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास पहुंचते ही उनकी कार वहां पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सतीश की मौके पर की मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए बिजनेस, रोहित और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी जैसे ही घर पहुंची वैसे ही पति की मौत की बात सुनते ही दुल्हन बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी, जबकि दूल्हे की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिस घर में थोड़ी देर पहले शादी की खुशियां पसरी हुई थी वहां दूल्हे की मौत के बाद मातम छा गया है।