शादी के लिए बुक मैरिज हॉल में दूल्हा खेल रहा था जुआ पहुंची पुलिस तो...

नई दिल्ली। अपनी शादी के लिए बुक किए गए मैरिज हॉल में 1 दिन पहले जुआ खेल रहे दूल्हे सहित 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि गुजरात के सूरत शहर के रांदेर थाना इलाके के तुम्बी मैरिज हॉल को नदीम कागड़ा नाम के युवक की शादी के लिए बुक कराया गया था। बताया जाता है कि शादी से एक रात पहले जिसको नदीम कागड़ा की शादी के लिए बुक कराया गया था वही नदीम इसी तुम्बी मैरिज हॉल में अपने साथियों के साथ मिलकर जुआ खेल रहा था ।
बताया जाता है कि जब मैरिज हॉल में जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर छापा मार कर दुल्हा नदीम कागड़ा सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने मौके से 2 लाख रुपए की नगदी और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। शादी से ठीक 1 दिन पहले जुआ खेलते हुए दूल्हे के पकड़े जाने पर शादी के रंग में भंग पड़ गया है।