बाबा सिद्दीकी का मर्डर करने वाले शूटर की दादी बोली- चौराहे पर खड़ा...
चंडीगढ़। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री का मर्डर करने के बाद सुर्खियों में आए गिरफ्तार शूटर की दादी ने कहा है कि वह हमारे लिए पहले ही मर चुका है, चाहे तो उसे चौराहे पर खड़ा करके पुलिस गोली मार दे।
रविवार को मुंबई में पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हरियाणा के कैथल जनपद के गांव नरड के रहने वाले शूटर गुरमेल बलजीत सिंह द्वारा किए गए क्राइम एवं उसकी गिरफ्तारी को लेकर दादी फूली देवी ने कहा है कि वह बहुत पहले ही गुरमेल को बेदखल कर चुके हैं और गुरमेल हमारे लिए मर चुका है और हम भी उसके लिए मर चुके हैं। अब पुलिस की जिम्मेदारी है वह चाहे तो उसे चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दे।
शूटर की दादी ने कहा है कि गुरमेल पिछले 4 महीने से गांव में नहीं आया है, वह कहां पर गया है कहां नहीं हमें इस बाबत कुछ भी नहीं पता है। क्योंकि हमारा उससे कोई मतलब वास्ता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष- 2019 में गवर्नमेंट द्वारा एक युवक की हत्या कर दी गई थी, इसके जुर्म में वह जेल काट रहा था, पिछले दिनों ही जमानत पर आने के बाद गुरमेल ने शनिवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या की घटना को अंजाम दिया है।
गांव नरड के लोगों को जब गुरमेल के नए कारनामे के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे लेकर जरा भी हैरानी नहीं जताई क्योंकि गांव वाले उसकी अपराधिक प्रवृत्ति से वाकिफ हैं।