शपथ के लिए विधायकों को बुलाकर दिल्ली चले गए राज्यपाल

शपथ के लिए विधायकों को बुलाकर दिल्ली चले गए राज्यपाल

कोलकाता। उपचुनाव जीतकर विधायक बने MLA को शपथ ग्रहण करने के लिए राजभवन बुलाने वाले राज्यपाल खुद राजधानी दिल्ली चले गए। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बढ़ रही तकरार के बीच तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर विधायक बने तृणमूल कांग्रेस के नेता संयातिका बंदोपाध्याय एवं रायत हुसैन सरकार ने विधान परिषद में मौजूद डॉक्टर बी आर अंबेडकर की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन शुरू किया है। विधायकों की डिमांड है कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा उन्हें जल्द विधानसभा की शपथ दिलाई जाए ताकि वह अपने जनप्रतिनिधि के दायित्व को पूरा कर सकें।

धरना प्रदर्शन कर रहे दोनों विधायकों ने बताया है कि बुधवार को उन्हें शपथ ग्रहण करने के लिए राजभवन में आमंत्रित किया गया था। दोनों विधायकों ने दावा किया है की राज्यपाल ने विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित करने से इनकार कर दिया और 26 जून की शाम राजधानी दिल्ली चले गए।

बंदोपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमने बुधवार को शाम 4:00 बजे तक राज्यपाल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का इंतजार किया था, लेकिन राज्यपाल शपथ ग्रहण कराने के लिए नहीं पहुंचे।

इसलिए हम आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने इस मांग को लेकर बैठे हैं कि लोगों के लिए काम करने के हमारे संवैधानिक अधिकारों को बिना किसी देरी के पूरा किया जाए।

epmty
epmty
Top