फिर चली शासन की तबादला एक्सप्रेस- किये आईपीएस के तबादले

फिर चली शासन की तबादला एक्सप्रेस- किये आईपीएस के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए पुलिस विभाग में आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। दर्जन भर से अधिक आईपीएस अफसरों को तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा गया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा को एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस शैव्या गोयल एडीसीपी नोएडा कमिश्नरेट के पद पर नियुक्त की गई है। आईपीएस आदित्य को एडीसीपी आगरा कमिश्नरेट बनाया गया है।


आईपीएस कुंवर आकाश सिंह एएसपी ग्रामीण मुरादाबाद नियुक्त किए गए हैं। आईपीएस अनंत चंद्रशेखर को अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली नियुक्त किया गया है। आईपीएस किरण यादव एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट बनाई गई है। आईपीएस अमित जैन को अलीगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर नियुक्त किया गया है।

आईपीएस अंशिका वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली नियुक्त की गई है। आईपीएस अमरेंद्र सिंह को एडीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट नियुक्त किया गया है। आईपीएस शुभम अग्रवाल की तैनाती भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक पद पर की गई है। आईपीएस अमोल मुरकुट एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ नियुक्त किए गए हैं।

आईपीएस पुष्कर वर्मा को प्रयागराज कमिश्नरेट का एडीसीपी नियुक्त किया गया है। आईपीएस अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के पद पर नियुक्त किए गए हैं। आईपीएस व्योम बिंदल अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर बनाए गए हैं। आईपीएस भंवरे दीक्षा अरुण एएसपी ग्रामीण शाहजहांपुर के पद पर नियुक्त की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top