आधार कार्ड को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट का सरकार ने दिया जवाब, बोली....

आधार कार्ड को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट का सरकार ने दिया जवाब, बोली....

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे भरोसेमंद आईडी बन चुकी आधार कार्ड पर बायोमेट्रिक सिस्टम की रिलायबिलिटी पर चिंता जताई जा रही है जिसको लेकर कुछ समय पहले मूडीज की ओर से आधार कार्ड को लेकर सवाल उठाए गए थे जिन सवालों को लेकर सरकार ने एक बयान जारी करते हुए मोदी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

दरअसल हालही में मूडीज की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें मूडीज ने आधार कार्ड को लेकर कई सवाल उठाएं है मूडीज ने बायोमेट्रीक सिस्टम की रिलायबिलिटी पर चिंता जताई है उसका कहना है कि आधार के सिस्टम में काफी गड़बड़ी है जिसके कारण आधार उन इलाकों में कार्य नहीं करता है जिन स्थानों का मौसम औसत से ज्यादा गर्म है। आधार को सामने आए इस बयान को लेकर खड़े किये गए इन सवालों को लेकर अब सरकार ने एक मुहतोड़ जवाब दिया है। सरकार ने कहा कि आधार दुनिया में सबसे भरोसेमंद आईडी है। देश के 1 अरब से ज्यादा लोग इस आईडी का प्रयोग कर रहे है। साथ ही 100 अरब से ज्यादा ने इस आईडी के थ्रू वेरिफाई भी किया है। बता दें सरकार ने मूडीज की कही गई इस रिपोर्ट को बेबुनियाद और बेसलेस बताया है।

आपकों बता दे कि मूडिज की आधार पर रिपोर्ट आते ही आईटी मंत्रालय ने भी अपना बयान जारी कर दिया। जिसमें मिनिस्ट्री ने मूडीज की रिपोर्ट को बेबुनियाद बताया औऱ कहा कि आधार सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी है। मूडीज की तैयार की गई रिपोर्ट में किसी भी रिसर्च का हवाला नहीं दिया गया है। साथ ही मिनिस्ट्री ने यह भी कहा कि इस रिपोर्ट में फैक्ट का पता लगाने की भी कोशिश नहीं हुई है। मामले में आईटी मंत्रालय का कहना है कि आधार नंबर की जानकारी भी फेक है। रिपोर्ट में सिर्फ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट का रेफ्रेंस दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top