वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ यहां की सरकार ने पारित किया प्रस्ताव

वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ यहां की सरकार ने पारित किया प्रस्ताव

चेन्नई। राज्य की मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सरकार की ओर से विधानसभा में वक्फ संशोधन विधेयक- 2024 के खिलाफ प्रस्ताव पर पारित करते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने का आग्रह किया गया है।

बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में विधानसभा के भीतर वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2024 के खिलाफ प्रस्ताव पारित करते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने का आग्रह करते हुए कहा गया है कि वक्फ बोर्ड विधेयक देश के अल्पसंख्यक मुसलमानों को बुरी तरह से प्रभावित करेगा।

प्रस्ताव पारित करने के दौरान मुख्यमंत्री एम स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से आज ऐसी ऐसी योजनाएं लाई जा रही है जो राज्य के अधिकार, संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न संस्कृतियां, परंपराएं और भाषाएं मौजूद हैं इसके बीच पेश किया जा रहा वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों के अधिकारों को नष्ट कर रहा है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने कभी मुसलमानै के कल्याण और उनके अधिकारों के बारे में नहीं सोचा है। विधानसभा में पेश किए गए प्रस्ताव का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा से वाकआउट किया।

Next Story
epmty
epmty
Top