सरकार रोगियों की जाति का विवरण नहीं रखती

सरकार रोगियों की जाति का विवरण नहीं रखती

नयी दिल्ली। सरकार ने आज लोकसभा में स्पष्ट किया कि विभिन्न स्वास्थ्य योजना के तहत रोगियों के इलाज की वह सुविधा उपलब्ध कराती है और उसके पास उनकी जातियों का विवरण नहीं होता है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार के पास आयुष्मान भारत तथा अन्य योजनाओं के तहत लाभ पाने वाले सभी लोगों का डाटा उपलब्ध है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत व्यक्तियों की पहचान नहीं की जाती है। इसमें किस जाति और किस वर्ग का व्यक्ति है इसका विवरण सरकार नहीं रखती है वह सिर्फ योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ पाने वाले लाभार्थियों का विवरण सरकार के पास है।

महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने एक लाख 700 आरोग्य मंदिर स्थापित किए हैं जहां प्रारंभिक जांच रोगियों की जाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top