भारत में खड़खड़ाया गोल पोस्ट और खत्म कर दिया यह अभियान

भारत में खड़खड़ाया गोल पोस्ट और खत्म कर दिया यह अभियान

कुवैत सिटी, भारत ने एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफिकेशन में अपने अभियान का समापन कुवैत के ऊपर 2-1 की जीत के साथ किया है। अली सबाह अल-सलेम स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गये मुकाबले में भारत के गोल टाइसन सिंह (आठवां मिनट) और गुरकीरत सिंह (77वां मिनट) ने किये। मेज़बान टीम का गोल सालेह अलमहताब (73वां मिनट) ने जमाया। इस जीत के साथ भारत ने एएफसी अंडर-20 एशियाई कप उज़बेकिस्तान 2023 के ग्रुप-एच में ऑस्ट्रेलिया और इराक के बाद तीसरा स्थान हासिल कर लिया।

भारत ने मुकाबले की दमदार शुरुआत करते हुए कप्तान टाइसन के गोल की बदौलत शुरुआती बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों टीमों ने कई प्रयास किये लेकिन पहले हाफ में गोल नहीं कर सकीं। दूसरे हाफ में कुवैत आक्रामकता के साथ पिच पर उतरी। मुकाबले के समापन में जब 20 मिनट बाकी थे तब कप्तान सालेह ने एक फ्री-किक को गोल में तब्दील करके मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। कुवैत की बढ़त केवल तीन मिनट की रही और भारत ने 77वें मिनट में गुरकीरत के गोल से मैच जीत लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top