बिल्ली से डरकर भागी बच्ची उबलते दूध के बर्तन में गिरी- हो गई मौत

बिल्ली से डरकर भागी बच्ची उबलते दूध के बर्तन में गिरी- हो गई मौत

भरतपुर। भाई के साथ खेलते समय मौके पर पहुंची बिल्ली से डरकर भागी 3 साल की मासूम उबलते हुए दूध के बर्तन में गिर गई। गंभीर रूप से झुलसी बच्ची ने अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया है।

राजस्थान के डींग जनपद के कामां थाना क्षेत्र के कस्बा कामन में रहने वाले हरि नारायण की तीन वर्षीय पोती 25 मार्च की रात अपने 5 साल के भाई सत्यम और मां हेमलता के साथ छत पर मौजूद थी। उस समय हेमलता दूध गर्म कर रही थी।

इसी दौरान किसी काम के सिलसिले में हेमलता छत पर खेल रहे दोनों बच्चों को छोड़कर नीचे आ गई। इसी बीच छत पर पहुंची बिल्ली को देखकर जैसे ही बच्ची डर कर भागने लगी वैसे ही चूल्हे के पास रखे गर्म दूध के बर्तन से वह टकरा गई और उसमें गिर गई।

गर्म दूध की वजह से हुई जलन से जब वह जोर-जोर से रोने लगी तो उसके रोने की आवाज को सुनकर मां एवं भाई मौके पर पहुंचे। इस दौरान बच्ची का पैर और कमर बुरी तरह से झुलस चुके थे। परिजन बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल में पहुंचे, जहां से बच्ची को भरतपुर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

वहां से जयपुर रेफर की गई बालिका की आज उपचार के दौरान मौत हो गई है। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों में बुरी तरह से सन्नाटा पसर गया है।

सारिका का बड़े ही गमगीन माहौल में आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top