कार की टक्कर से हवा में उछाली युवती- 10 फीट दूर जाकर गिरी और फिर..

कार की टक्कर से हवा में उछाली युवती- 10 फीट दूर जाकर गिरी और फिर..

गाजियाबाद। हिट एंड रन की घटना को अंजाम देते हुए सड़क पर पैदल चलते हुए जा रही युवती को बेकाबू हुई कार ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि हवा में उछली युवती तकरीबन 10 फीट दूर जाकर गिरी। लड़की को उठाने के बजाय आरोपी ड्राइवर कार समेत मौके से फरार हो गया। जख्मी हुई लड़की को ट्रीटमेंट के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक महानगर के इंदिरापुरम इलाके के नीति खंड क्षेत्र में एक युवती शुक्रवार की देर शाम सड़क किनारे पैदल चलकर अपने गंतव्य की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे से फर्राटा भरती हुई आ रही सफेद रंग की कार ने सड़क किनारे जा रही युवती को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही युवती कार के बोनट के ऊपर गिरी और हवा में उछलते हुए तकरीबन 10 फीट दूर जाकर गिरी। हादसा होने के बाद ड्राइवर ने मौके पर रुकना मुनासिब नहीं समझा और वह अपनी गाड़ी की रफ्तार को बढ़ाते हुए मौके से फरार हो गया।

इस हादसे के तुरंत बाद दौड़े आसपास के लोगों ने कार की टक्कर से सड़क पर गिरी युवती को उठाया और उसे पानी पिलाने के बाद नजदीकी डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले गए।

इसी बीच युवती के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अपनी बेटी को एक निजी अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है। उधर पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर उसके पास अभी कोई सूचना नहीं आई है, अगर शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top