युवती प्रेमी के साथ हुई फरार- थाने में बोल दी ऐसी बात- पति रह गया दंग

अमरोहा। अमरोहा जनपद से एक लव स्टोरी का मामला सामने आया है, जहां पर एक युवती शादी होने के बाद भी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामला कोतवाली पहुंचा तो युवती ने अपने पति को ऐसी बात बोल दी कि सभी दंग रह गये, जिसके बाद युवती को उसके प्रेमी के साथ उसे जाने दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवती शादी होने के बाद भी अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। फरार होने के बाद ससुराल वाले और मायके वाले कोतवाली पहुंचे। मामले पर बातचीत शुरू हुई तो युवती ने पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने का निर्णय लिया। अपने प्रेमी के साथ ही अपनी जिन्दगी को गुजारने की बात कहकर अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। प्रेमी की भी शादी होने की बात का हवाला दिया गया तो प्रेमिका ने साफ शब्दो में कह दिया कि वह उसकी दूसरी पत्नी के साथ भी खुशी-खुशी रह लेगी। आखिरकार पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद विवाहित को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया।
गौरतलब है कि डिडौली कोतवाली इलाके के एक गांव में एक युवती का गांव के ही युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि अगस्त 2020 में नाबालिग प्रेमिका की उम्र करीब 17 साल थी। इसी दौरान वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, जिसके बाद वह दोनों को बरामद कर किशोरी के बयान के आधार पर प्रेमी को जेल भेज दिया था। 26 दिनों बाद प्रेमी की जमानत हो गई थी। इसके बाद प्रेमी जेल से बाहर आया था।