चंगाई सभा के नाम पर धर्मानांतरण का खेल- हंगामे पर खुली पोल

चंगाई सभा के नाम पर धर्मानांतरण का खेल- हंगामे पर खुली पोल

फतेहपुर। सरकार की तमाम सख्तियों के बावजूद वृद्ध महिला के घर में चंगाई सभा के नाम पर खेले जा रहे धर्मानांतरण के मामले को उजागर करते हुए बजरंग दल के हंगामे पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से ईसा मसीह के पोस्टर बाइबल और रजिस्टर व बाईक आदि बरामद किए गए हैं।

फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव में वृद्ध महिला सुहागा के घर कथित तौर पर आयोजित की गई चंगाई सभा के नाम पर धर्मानांतरण का खेल खेला जा रहा था।

मंगलवार की देर रात वृद्धा के घर जमा हुई भीड़ को देखकर गांव वालों ने बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू को मामले की जानकारी दी। धर्मानांतरण के खेल का पता चलते ही बजरंग दल कार्यकर्ता गांव में पहुंच गए। वृद्धा के घर में ईसा मसीह के पोस्टरों को लगे देख बिफरे बजरंगियों ने धर्मानांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर तथा थाना प्रभारी सतपाल सिंह फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने वृद्धा महिला के बेटे रामबाबू रैदास से पूछताछ की जिसने बताया कि उसके घर पर एक कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें अनेक लोग शामिल होने के लिए आए थे। पुलिस ने मौके से बाइबल की पुस्तक, एक रजिस्टर तथा तीन बाइक बरामद की है।

पुलिस सभी संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची, जहां उनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top