हरियाणा में शह मात का खेल जारी- कांग्रेस को नहीं मिला गर्वनर से समय
चंडीगढ़। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की नायब सिंह सैनी सरकार के भविष्य को लेकर शह और मात का खेल जारी है। सरकार के अल्पमत में होने को लेकर कांग्रेस द्वारा गवर्नर से मांगा गया मिलने का टाइम नहीं मिल सका है। जैसे ही कांग्रेस नेता समय लेने के लिए राजभवन पहुंचे वैसे ही गवर्नर वहां से निकलकर चले गए।
शुक्रवार को हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता विधायक आफताब अहमद तथा व्हिप चीफ बीबी बत्रा राज्यपाल से मुलाकात करने चंडीगढ़ पहुंचे। लेकिन गर्वनर ऑफिस से कांग्रेस विधायक दल को गवर्नर से मिलने का समय नहीं मिल सका।
बताया जा रहा है कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए कांग्रेस नेता जब राजभवन पहुंचने ही वाले थे, उससे पहले ही राज्यपाल राजभवन से निकलकर बाहर चले गए। राजभवन के स्टाफ से संपर्क साधने पर पता चला कि पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आउट ऑफ स्टेशन जा रहे हैं। इसलिए गवर्नर के साथ मुलाकात होना संभव नहीं है। अब कांग्रेस के डिप्टी सीएलपी आफताब अहमद एवं व्हिप चीफ बीवी बत्रा ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करने का ऐलान किया है।