छुट्टी की मौज मस्ती खत्म- अब पढ़ने चलो स्कूल- इस दिन से खुल रहे....

छुट्टी की मौज मस्ती खत्म- अब पढ़ने चलो स्कूल- इस दिन से खुल रहे....

मुजफ्फरनगर। प्रदूषण की वजह से की गई छुट्टी का मजा ले रहे बच्चों को अब पढ़ाई के लिए विद्यालय चलने की तैयारी शुरू करनी पड़ेगी प्रदूषण की वजह से की गई छुट्टियों को खत्म करने का ऐलान करते हुए जिलाधिकारी ने सोमवार से पढ़ाई शुरू करने को कहा है।

जिलाधिकारी अमित मिश्रा ने सोमवार से स्कूलों को खोलने के आदेश दिए जिला अधिकारी ने कहा है प्रदूषण की वजह से की गई स्कूलों की छुट्टियों का सिलसिला अब खत्म हो गया है। प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने से सोमवार से स्कूलों को खोला जा रहा है।

जिलाधिकारी अमित मिश्रा ने कहा है कि जनपद मुजफ्फरनगर एवं अन्य एनसीआर क्षेत्रों में CAQM द्वारा GRAP-4 लागू किये जाने के फलस्वरूप तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्गत निर्देश दिनांक 18.11.2024 के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर के छात्र-छात्राओं व सम्बन्धित की वायु प्रदूषण से सुरक्षा के दृष्टिगत कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शिक्षण संस्थानों को अग्रिम आदेशों तक "शिक्षण कार्य" हेतु बन्द किया गया था।

जिलाधिकारी ने बताया है कि वर्तमान में जनपद मुजफ्फरनगर की AQI Severe Category में आच्छादित नहीं हो रही है। जिसके चलते सोमवार से जनपद मुजफ्फरनगर के शिक्षण संस्थानों को खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top