डंपर से हुई भिड़ंत में बस के अगले हिस्से के चिथड़े उड़े- 6 लोगों की मौत

भावनगर। यात्रियों को लेकर सड़क पर सरपट दौड़ रही बस आगे जा रहे डंपर से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस के अगले हिस्से के बुरी तरह से चीथड़े उड़ गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जख्मी हुए 10 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हर्षद पटेल ने बताया है कि गुजरात के भावनगर जनपद में सवेरे तकरीबन 6:00 बजे त्रपज गांव के निकट भावनगर से चलकर महुआ की तरफ जा रही बस आगे जा रहे डंपर से जाकर भिड गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का दाहिना अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार घायल लोगों को नीचे उतार कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जिनके शव पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इस हादसे में घायल हुए तकरीबन 10 लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। जिनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर होना बताई गई है।