निर्दयता के क्रूर कारनामे का वन विभाग ने किया खुलासा

निर्दयता के क्रूर कारनामे का वन विभाग ने किया खुलासा

नई दिल्ली। मानव अपने स्वार्थों के चलते कितना क्रूर और निर्दयी हो सकता है, इसका खुलासा आज दुर्गनपुर फाॅरेस्ट डिवीजन ने किया। डिवीजन द्वारा एक अंतर्राज्यीय बस को जब्त किया गया, जिसमें से 600 तोते बरामद हुए। उक्त तोतों का गला और मुंह कपड़े से कसकर बांधे गये थे। उक्त तोतों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन इससे पूर्व ही वन विभाग ने उन्हें बरामद कर लिया।


चंद सिक्कों की खातिर इंसान शायद अपनी मानवता को ही भूल जाता है। इतना ही नहीं, वह इतनी क्रूर वारदातें कर डालता है कि जो कि मानवता को सरेराह शर्मसार कर देती है। पशु-पक्षियों के साथ किस प्रकार क्रूरता की सारें हदें पार कर दी गई, इसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला। पक्षियों की तस्करी की सूचना पर दुर्गनपुर फाॅरेस्ट डिवीजन द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी ऑपरेशन के तहत आज डिवीजन ने एक अंतर्राज्यीय बस बीआर31टी-1011 को रोका।


वन विभाग के अधिकारियों ने जब इस बस की तलाशी ली, तो बस में से 600 तोतें बरामद हुए। उक्त तोतों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। क्रूरता की हद तो यह थी कि उक्त तोतों को बड़ों पिंजरों में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था और उनके मुंह व गले को कपड़े से कसकर ढंका गया था। वन विभाग ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।






epmty
epmty
Top