स्विमिंग पूल में बना खाना टॉयलेट में रखा व खिलाड़ियों को खिलाया-1सस्पैंड

स्विमिंग पूल में बना खाना टॉयलेट में रखा व खिलाड़ियों को खिलाया-1सस्पैंड

सहारनपुर। अफसरों की मानवीय संवेदनाएं पूरी तरह से मृतप्राय साबित हो रही है। खेल अधिकारियों ने बड़ी लापरवाही दिखाते हुए कबड्डी प्लेयर सब जूनियर चैेंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए आई खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल में खाना बनवाया और उसे टॉयलेट में रखने के बाद खिलाड़ियों को सर्व कर दिया। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे सहारनपुर का बताया जा रहा है। सहारनपुर के भीमराव स्टेडियम में आयोजित की जा रही महिला कबड्डी प्लेयर्स सब जूनियर चौंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए 300 लड़कियां आई हुई थी। बताया जा रहा है कि चैंपियनशिप में भागीदारी करने के लिए आई महिला खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल के भीतर लंच बनवाया गया और उसे एक सुरक्षित स्थान पर रखने के बजाय स्टेडियम के टॉयलेट के भीतर रख दिया गया।

16 सितंबर का होना बताए जा रहे इस वीडियो में खिलाड़ियों को दिया जाने वाला लंच टॉयलेट में रखा दिखाई दे रहा है। इस खाने में चावल एवं पूडिया टॉयलेट के भीतर रखी हुई है। टॉयलेट की सीट भी खुली हुई है। चैंपियनशिप में शामिल होने आई लड़कियां भूख लगने पर टॉयलेट में रखें खाने को अपनी प्लेट में उठाकर रखती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि टॉयलेट के भीतर ही पूडियां बनाने के लिए आटा गूंथा गया था। तेल की कढ़ाई भी टॉयलेट के भीतर ही रखी गई थी। अब इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। खेल अधिकारी ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि बारिश की वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top