टूटा कोहरे का कहर- किसान पथ पर दो ट्रकों की भिड़ंत- हुए चकनाचूर

टूटा कोहरे का कहर- किसान पथ पर दो ट्रकों की भिड़ंत- हुए चकनाचूर

लखनऊ। कोहरे की वजह से हुए बड़े हादसे में किसान पथ पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक और डीसीएम की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। दो गाड़ियों के टकराने की आवाज से हुए धमाके को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा गए। दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और क्लीनर जख्मी हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे किसान पथ पर हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक और डीसीएम के बीच भिड़ंत हो गई। दो गाड़ियों के आपस में टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

धमाके की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक और डीसीएम में से उनके ड्राइवर और क्लीनर को किसी तरह बाहर निकला।

जख्मी हालत में मिले ड्राइवर और क्लीनर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। एक ड्राइवर की हालत ज्यादा चिंताजनक होना बताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top