महीने का पहला दिन लाया सौगात- गैस सिलेंडर के दामों में इतनी कमी

महीने का पहला दिन लाया सौगात- गैस सिलेंडर के दामों में इतनी कमी

नई दिल्ली। नवंबर महीने का पहला दिन देशवासियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने दरियादिली दिखाते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी करने का ऐलान किया है। सीएनजी एवं पीएनजी की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच कमर्शियल गैस सिलेंडरों में की गई कमी लोगों के लिए राहत बनती दिखाई दी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 115 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गई है।

देशभर में पिछले कई दिनों से सीएनजी एवं रसोई गैस के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली पीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी का आलम देखने को मिल रहा है। इसी बीच नवंबर महीने का पहला दिन देशवासियों के लिए राहत भरी सौगात लेकर आया है, क्योंकि देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी किए जाने की घोषणा की है। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 115 रुपए 50 पैसे कम किए गए हैं। इसके अलावा देश के कई अन्य शहरों में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती किए जाने का ऐलान किया गया है। पिछले महीने की 1 तारीख को भी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में कटौती की गई थी। एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में की गई कमी आज से ही लागू हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top