ठंड से बचने को जलाई गई अंगीठी ले गई बाप बेटे की जान- पत्नी गंभीर
नोएडा। ठंड से बचने के लिए जलाई गई भट्टी से हुए बड़े हादसे में दम घुटने से पिता और उसके बच्चे की मौत हो गई है। गंभीर हालत के चलते पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महानगर के सेक्टर- 63 की छिजारसी कॉलोनी में रहने वाला 35 वर्षीय शंभू बृहस्पतिवार की रात ठंड से बचने के लिए अपने कमरे में गैस की अंगीठी जलाकर सोया था, जिस समय शंभू और उसका परिवार सो रहा था तो हवा के आवागमन का कोई रास्ता नहीं होने की वजह से कमरे के भीतर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जमा हो गई।
जिससे कमरे में सो रहे शंभू और तीन माह के बच्चे तथा 30 साल की पत्नी का दम घुटने लगा और वह सहायता नहीं मिलने से बेहोश हो गए।
शुक्रवार के सवेरे जब आसपास के लोगों को मामले की जानकारी मिली तो वह कमरे के भीतर बेहोश पड़े शंभू एवं उसकी पत्नी तथा तीन माह के बेटे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शंभू और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। पत्नी को गंभीर हालत के चलते एस जे एम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाप बेटे के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।