बिल्डिंग के 17वें फ्लोर पर पड़े कबाड़ में लगी आग ने धारण किया भीषण रूप

बिल्डिंग के 17वें फ्लोर पर पड़े कबाड़ में लगी आग ने धारण किया भीषण रूप

नोएडा। सेक्टर- 93 में बनी बिल्डिंग के 17वें फ्लोर पर आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए आग बुझाने की गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर फाइटर ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे दूसरे फ्लैट में फैलने से रोका।

मंगलवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया है कि मेट्रो सिटी नोएडा के सेक्टर- 93 में स्थित बिल्डिंग के सत्रहवें फ्लोर पर बीती देर रात आग लग गई।

बंद कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से उठी चिंगारी वहां पड़े कबाड़ में जाकर गिर पड़ी। हवा होने से आग ने तेजी पकड़ ली जिससे आग पूरे फ्लैट के साथ छत के रास्ते बाहर तक आ गई।

उन्होंने बताया कि गनीमत इस बात की रही कि सत्रहवें फ्लोर पर लगी यह आग नीचे के फ्लोर तक नहीं पहुंच सकी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने नीचे के फ्लोर में रह रहे लोगों से बाहर निकल जाने को कहा।

इसके बाद बिजली की आपूर्ति बंद की गई और आग बुझाने की गाड़ी की मदद से फायर कर्मियों ने घंटे की मस्कट के बाद आग पर काबू पा लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top