गोदाम में खड़े ट्रक में अभी लगी आग ने 6 अन्य ट्रकों को चपेट में लिया

गाजियाबाद। ट्रांसपोर्ट रोड पर स्थित गोदाम में खड़े ट्रक में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते आधा दर्जन अन्य ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने पानी के पाइप के सहारे आग बुझाने की कोशिश की। कामयाबी नहीं मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया है।
बृहस्पतिवार को दोपहर बाद जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में राज बाग कॉलोनी में स्थित ट्रांसपोर्ट रोड पर वृंदावन गार्डन के पास हुए बड़े हादसे में गोदाम के भीतर खड़े ट्रक में अचानक से आग लग गई।
देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार करने वाली इस आग ने नजदीक में खड़े 6 अन्य ट्रकों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग को देखकर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए पानी के पाइप के माध्यम से गाड़ियों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया।
लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग से निकल रहा काला धुआं अब दूर तक दिखाई दे रहा है।
जल रहे ट्रकों में भरे माल के नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है, सुरक्षा कारणों की वजह से मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा लोगों को वहां से हटा दिया गया है।
दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं जबकि स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखने को दौड़ धूप कर रही है।