LPG में लगी महंगाई की आग-दूध के रेट में भी आया उबाल
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके कारण लगाए गए लाॅकडाउन तथा इस बीच सुरसा के मुंह की तरह दिनों दिन ऊंचाई की तरफ बढ़ रही महंगाई के कारण देश के आम जनमानस को तीन-तीन मोर्चों पर जूझना पड़ रहा है। सरकार भी उसकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। एलपीजी के दामों में जहां आज से और अधिक महंगाई की आग लग गई है। वही अमूल दूध के दामों में भी उबाल आ गया है। इस तरह से आम जनमानस की रसोई के बजट पर एक साथ महंगाई की दोहरी मार पड़ी है।
बृहस्पतिवार को रसोई में खाना बनाने के काम आने वालेगैस सिलेंडर के दामों में तेल कंपनियों ने जोर का झटका देते हुए 25 रूपये की बढ़ोतरी कर दी है। उधर दूध का उत्पादन करने वाली अमूल कंपनी ने भी महंगाई के साथ आगे कदम बढ़ाते हुए अपने दूध के दामों में 2 रूपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। बृहस्पतिवार से दिल्ली में 14.2 किलो वाला गैर सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर 809 रूपये से बढ़कर 834 रूपये का हो गया है। कोलकाता में भी अब उपभोक्ताओं को 861 रूपये और मुंबई में 834 रूपये 50 पैसे तथा चेन्नई वासियों को गैस सिलेंडर के 850 रूपये चुकाने होंगे। उधर गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ जीसीएमएमएफ ने भी 1 जुलाई से अमूल दूध के सभी ब्रांडो में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। आज से अहमदाबाद में अमूल गोल्ड, ताजा, शक्ति और गाय दूध के आधा लीटर पाउच का मूल्य क्रमशरू 29, 23, 26 और 24 रुपये हो गया है। बता दें अमूल ने इससे पहले वर्ष 2019 की अंतिम तिमाही में अपनी कीमतें बढाई थीं।
इस बढ़ोतरी के बाद आने वाले में दूसरे डेयरीगैस सिलेंडर के दामों में तेल कंपनियों ने जोर का झटका देते हुए 25 रूपये की बढ़ोतरी कर दी है। उधर दूध का उत्पादन करने वाली अमूल कंपनी ने भी महंगाई के साथ आगे कदम बढ़ाते हुए अपने दूध के दामों में 2 रूपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। बृहस्पतिवार से दिल्ली में 14.2 किलो वाला गैर सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर 809 रूपये से बढ़कर 834 रूपये का हो गया है। कोलकाता में भी अब उपभोक्ताओं को 861 रूपये और मुंबई में 834 रूपये 50 पैसे तथा चेन्नई वासियों को गैस सिलेंडर के 850 रूपये चुकाने होंगे। उधर गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ जीसीएमएमएफ ने भी 1 जुलाई से अमूल दूध के सभी ब्रांडो में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। आज से अहमदाबाद में अमूल गोल्ड, ताजा, शक्ति और गाय दूध के आधा लीटर पाउच का मूल्य क्रमशरू 29, 23, 26 और 24 रुपये हो गया है। बता दें अमूल ने इससे पहले वर्ष 2019 की अंतिम तिमाही में अपनी कीमतें बढाई थीं। इस बढ़ोतरी के बाद आने वाले में दूसरे डेयरीकंपनियां भी अपने उत्पाद में वृद्धि करेंगी।
कोरोना काल में कई चीजें महंगी हो चुकी हैं। अब दूध और गैस के दाम बढ़ने से गृहिणियां चिंतित हैं। देश के कई शहरों में गृहणियों ने बताया है कि कोरोना और लाॅकडाउन व कोरोना कफ्र्यू जैसी पाबंदियों से घटी आय के बीच घर का बजट संभालना मुश्किल हो गया है। सब्जियों, खाद्य तेल, दालें, फल, रसोई गैस आदि की कीमतों में आसमान छूती बढ़ोतरी बीते छह महीने में दर्ज की गई है, जिससे घर का बजट काफी बढ़ गया है। इस बीच कोरोना की दूसरी लहर के कारण आय में और गिरावट आ गई है। ऐसे में घर का बजट संभालना मुश्किल हो रहा है।