लाईन किनारे घास में लगी आग रेलवे ट्रैक तक पहुंची- रेल संचालन हुआ बाधित

लाईन किनारे घास में लगी आग रेलवे ट्रैक तक पहुंची- रेल संचालन हुआ बाधित

लखनऊ। गंगा घाट रेलवे स्टेशन के पास लाइन के किनारे खड़ी खरपतवार में किसी व्यक्ति द्वारा लगाई गई आग जब रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई तो आग की लपटों एवं धुएं की वजह से ट्रेनों के संचालक को रोकना पड़ा है। आग की चपेट में आने से बचाने के लिए पहले मालगाड़ी को रोका गया, उसके पीछे शताब्दी और वंदे भारत समेत अन्य ट्रेन कानपुर में रोक दी गई है।

शनिवार को लखनऊ- कानपुर रेल मार्ग पर गंगा घाट रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी घास में किसी ने आग लगा दी जो थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई।

जब समूचा ट्रैक खरपतवार में लगी आग की लपटों एवं धुएं की चपेट में आ गया तो रेलों का संचालन बाधित हो गया‌ रेलवे प्रबंधन ने अनहोनी को टालने के लिए पहले मालगाड़ी को ट्रैक पर पहुंची आज की चपेट में आने से बचाने को रोका। उसके पीछे शताब्दी और वंदे भारत समेत अन्य ट्रेन कानपुर में रोक दी गई है।

रेल संचालन बाधित होने से लखनऊ के डीआरएम दफ्तर में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। पिछले तकरीबन डेढ़ घंटे से रेल गाड़ियों का संचालन ठप होना बताया जा रहा है और जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर रेलवे ट्रैक के किनारे लगी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।

epmty
epmty
Top