फैक्ट्री में लगी आग से आसपास के लोगों में हड़कंप- फायर ब्रिगेड की 9...

फैक्ट्री में लगी आग से आसपास के लोगों में हड़कंप- फायर ब्रिगेड की 9...

मुंबई। वातावरण में बुरी तरह से व्याप्त हो चुकी गर्मी लोगों को परेशान करने के साथ-साथ आग लगने की घटनाओं को भी अंजाम दे रही है। फैक्ट्री के भीतर आग लग जाने की वजह से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। आग बुझाने की 9 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड इलाके के कुंडलवाडी स्थित फैक्ट्री के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आसपास रह रहे लोगों में इस बात की दहशत उत्पन्न हो गई की फैक्ट्री में लगी आज उनके मकान दुकान भी अपनी चपेट में ले सकती है।

आग लगने का पता चलते ही फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे लोग तुरंत अपनी जान बचाने के लिए दौड़ धूप करते हुए बाहर आ गए। आग लगने के हादसे की जानकारी तुरंत पीएमसी के डिप्टी फायर ऑफिसर विनायक नाले को दी गई। आग बुझाने की नौ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर तुरंत आग बुझाने के काम में जुट गए।

डिप्टी फायर ऑफिसर का कहना है फैक्ट्री में लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि आज हुई आग लगने की घटना से पहले चेंबूर इलाके में मौजूद इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर 5 जून को हुए सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई थी इस हादसे में 10 लोग घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया था

Next Story
epmty
epmty
Top