इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग ने सब कुछ किया खाक- कूडे के....

इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग ने सब कुछ किया खाक- कूडे के....

लखनऊ। इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग ने भीतर रखे सारे सामान को जलाकर राख कर दिया है। मौके पर आग बुझाने की चार गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। उधर खाली पड़े प्लाट में लगी आग ने आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसरा दी।

रविवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके के दो स्थानों पर हुई आग लगने की घटना से फायर कर्मियों को अच्छी खासी दौड़ लगानी पड़ गई। रविवार की सवेरे राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र के विश्वास खंड में स्थित इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग से निकल रही लपटों एवं धुएं के बादलों ने आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसरा दी।

इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में आग लगने की घटना का उस समय पता चला जब सिक्योरिटी गार्ड ने गोदाम के भीतर से धुआं निकलता हुआ देखा और उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन उस समय तक गोदाम के भीतर रखा तकरीबन सारा सामान आज में जलकर राख हो चुका था।

उधर राजधानी के नेहरू एंक्लेव के पास खाली पड़े प्लाट में कूड़े के ढेर में आग लगने की वजह से आसपास के लोग चिंतित हो उठे। कूड़े में पन्नी एवं प्लास्टिक होने की वजह से काला धुआं निकलने लगा।

घटना की जानकारी मिलते ही आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तकरीबन 20 मिनट तक आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पा लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

Next Story
epmty
epmty
Top