कपड़ा मार्केट में लगी आग दो मंजिला इमारत तक फैली- 800 दुकानें...

सूरत। टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग ने भयंकर रूप धारण करते हुए दो मंजिला इमारत को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चारों तरफ हाहाकार मच गया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने की आधा सैकड़ा गाड़ियों की मदद से टेक्सटाइल मार्केट और दो मंजिला इमारत में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया है।
गुजरात के सूरत स्थित शिव शक्ति टैक्सटाइल मार्केट में लगी आग ने भयंकर रूप धारण करते हुए नजदीक में स्थित दो मंजिला इमारत को भी अपनी चपेट में ले लिया। टैक्सटाइल बाजार के साथ दो मंजिला इमारत में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी एवं हड़कंप की स्थिति बन गई।
आग की दहशत से बुरी तरह घबराए आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और फायर विभाग को दी। सूरत के शिव शक्ति टैक्सटाइल मार्केट के साथ दो मंजिला इमारत में आग लग जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग की विकरालता को देखते हुए आसपास की 800 दुकानों को तुरंत बंद कर दिया।
तकरीबन 50 गाड़ियों की व्यवस्था कर फायर कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे। रात भर के प्रयासों के बाद मार्केट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से फिलहाल कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।