महाकुंभ में लगी आग केवल एक ट्रेलर, पिक्चर तो अभी बाकी है- ABVP दफ्तर..

महाकुंभ में लगी आग केवल एक ट्रेलर, पिक्चर तो अभी बाकी है- ABVP दफ्तर..

अलीगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दफ्तर को भेजे गए दो धमकी भरे पत्रों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के संबंध में अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा गया है कि महाकुंभ में लगी आग केवल एक ट्रेलर था, पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है। धमकी भरी चिट्ठी के संबंध में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अलीगढ़ के अचल ताल के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय के शैलेंद्र प्रजापति की ओर से थाना गांधी पार्क पुलिस को दी गई टिहरी में बताया गया है कि बुधवार की सवेरे तकरीबन 8:30 बजे जब वह संगठन के दफ्तर पर पहुंचे तो वहां गेट पर दो पत्र रखे हुए थे।

इन्हें खोलकर पढ़ि गया तो उसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की बाबत अमर्यादित शब्द लिखे हुए थे।

चिट्ठी में प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि महाकुंभ में लगी आग केवल एक ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है।

दफ्तर पर भेजी गई चिट्ठी में पाकिस्तान, बांग्लादेश और फिलीस्तीन के लिए जिंदाबाद तथा भारत की बाबत अनर्गल बातें लिखी गई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से थाने में दी गई तहरीर की बाबत सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top