कॉपरेटिव बैंक में लगी आग-वौतरफा धुंआ ही धुंआ-दमकल कर्मियों ने काबू पाया

कॉपरेटिव बैंक में लगी आग-वौतरफा धुंआ ही धुंआ-दमकल कर्मियों ने काबू पाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की आठवीं मंजिल पर भयंकर आग लग गई। जिससे बैंक के साथ-साथ आसपास के इलाके के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पानी डालते हुए घंटों की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया है।

शनिवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित यूपी कोऑपरेटिव बैंक की आठवीं मंजिल पर आग ने अपना कब्जा जमा लिया। आठवें तल पर बने रिकॉर्ड रूम और गेस्ट हाउस में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण रिकॉर्ड रूम में लगी आग ने थोड़ी देर में भयंकर रूप अख्तियार कर लिया। जिलाधिकारी आवास के बगल में स्थित बैंक मुख्यालय पर आग लगने की जानकारी जब दमकल कर्मियों को दी गई तो आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी बरसाते हुए आग के ऊपर काबू पाना शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया जा सका है।

Next Story
epmty
epmty
Top