त्योहार हुआ काला- सड़क दुर्घटना में चली गई चार लोगों की जान- घायल भर्ती

महाराजगंज। जनपद के थाना श्यामदेउरवा के इलाके में दो बाईकें की भिडंत में चार लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना श्यामदेउरवा इलाके में पड़ने वाले गांव के निकट दो बाईकें आमने-सामने टकरा गई, जिसके बाद दो बाइक सवार घायल हो गये। गंभरी रूप से घायल होने की वजह से नटवा के रहने वाला 15 वर्षीय अजीत और 17 साल के सनी की मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार गोरखपुर के पिपराइच इलाके के समदार खुर्द के रहने वाले 26 वर्षीय आनंद और 25 वर्षीय अन्नू गौड़ की भी मौत हो गई। घायल हुआ एक सुंदरम नाम के व्यक्ति का गोरखपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है, जिसकी उम्र तकरीबन 19 साल बताई जा रही है।
Next Story
epmty
epmty