रजिस्ट्री कराने गई महिला वकील ने डाकघरकर्मी को तड़ातड़ जड़े तमाचे

रजिस्ट्री कराने गई महिला वकील ने डाकघरकर्मी को तड़ातड़ जड़े तमाचे

प्रयागराज। कचहरी स्थित डाकघर में रजिस्ट्री कराने गई महिला वकील ने लाइन में खड़े होकर रजिस्ट्री कराने को कहने पर डाक कर्मी को तड़ातड तमाचे जड़ दिए। इस दौरान जब हंगामा होने लगा तो महिला वकील ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। उन्होंने भी महिला वकील का साथ देते हुए डाकघर में हंगामा काटते हुए डाक कर्मियों के साथ मारपीट की। दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे प्रयागराज स्थित कचहरी के डाकघर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक महिला वकील शनिवार को कचहरी स्थित डाकघर में अपने पति के साथ रजिस्ट्री कराने के लिए गई थी। कचहरी में प्रैक्टिस करने वाली महिला वकील लाइन में खड़े होकर रजिस्ट्री कराने के बजाय जल्दबाजी करते हुए लाइन से अलग होकर रजिस्ट्री कराने की कोशिश करने लगी। जैसे ही डाकघर कर्मी ने महिला वकील को लाइन के माध्यम से रजिस्ट्री कराने को कहा तो वह काउंटर के बजाय मेन गेट से होती हुई अंदर दाखिल हो गई और डाकघर कर्मी पर अपनी रजिस्ट्री पहले करने का दबाव बनाने लगी। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और महिला वकील ने डाकघर कर्मी को ताबड़तोड़ तमाचे जड़ दिए। मारपीट होते ही डाकघर में अफरा-तफरी फैल गई। अन्य डाक कर्मियों ने जब बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। आरोप है कि हंगामा होते ही महिला वकील ने सूचना देकर अन्य वकीलों को बुला लिया जो हंगामा करते हुए डाकघर कर्मियों के साथ हाथापाई करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। दोनों पक्षों की ओर से बाद में थाने में तहरीर देकर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top