सुतली बम में हुए ब्लास्ट से किसान का पेट फटा- आंतें निकलकर आई बाहर

पाली। खेत की रखवाली करने गए किसान ने जानवरों को भगाने के लिए जैसे ही सुतली बम फोड़ा तो इसी दौरान हुए ब्लास्ट से उछला सुतली बम किसान के पेट पर जा लगा, जिससे बड़ा घाव हो गया और पेट फटने से किसान की आंत तथा आमाशय बाहर आ गए। अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराए गए किसान की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पाली जनपद के इंद्रको की ढाणी गांव का रहने वाला 25 वर्षीय किसान दिलीप पुत्र लक्ष्मण राम बुधवार की देर शाम खेतों की रखवाली करने के लिए जंगल में गया था। जहां वह अपने साथ एक सुतली बम भी ले गया था। फसलों को नुकसान से बचाने को नीलगाय तथा अन्य जंगली जानवरों को भगाने के लिए देर रात जिस समय उसने सुतली बम का धमाका किया तो दूर हटने से पहले ही फटा-पटाखा उसके पेट पर आकर लगा।
जिससे किसान का पेट फट गया और उसकी आंतें तथा आमाशय निकलकर बाहर आ गए। जख्मी हालत में किसी तरह फोन करके दिलीप ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परेशान दिलीप को एक निजी अस्पताल में लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने प्रायमरी ट्रीटमेंट देने के बाद उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां किसान की हालत चिंताजनक बनी हुई है।