एसडीएम के सामने आग लगने वाला किसान अब मौत से भी गया हार

सहारनपुर। जमीन विवाद को लेकर पैमाइश करने पहुंचे एसडीएम के सामने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले किसान ने 5 दिनों तक मौत से संघर्ष करते हुए अपनी हार मान ली है। सवेरे किसान ने अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान अंतिम सांस ली है।
बुधवार को एसडीएम के सामने पिछले दिनों खुद को पेट्रोल छिड़क कर आग लगने वाले किसान सरदार वेद प्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई है। 5 दिन से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराते हुए जिंदगी पाने को मौत से संघर्ष कर रहा किसान वेंटिलेटर पर था।
आग लगने के दौरान किसान 90 फ़ीसदी से ज्यादा झुलस गया था। किसान की मौत के बाद अब प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
जानकारी मिल रही है कि सुल्तानपुर गांव में किसान का शव बुधवार की शाम तक लाया जाएगा और इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा उल्लेखनीय है कि बुधवार को जिंदगी से हर करने वाले 60 साल के किसान सरदार वेद प्रकाश ने 8 मार्च को उसे समय खुद को आज के हवाले कर दिया था जब एडीएम के साथ प्रशासनिक टीम जमीन की पैमाइश करने गांव में पहुंची थी।