महापंचायत में गरजे किसान- टिकैत परिवार को आई खरोच तो..
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत एवं उनके परिवार को दी गई बम से उड़ाने की धमकी के विरोध में आयोजित की गई किसान मजदूर महापंचायत में बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे किसानों ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि टिकैत परिवार को खरोच तक भी आई तो किसान दिल्ली की सत्ता को हिला कर रख देंगे।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की ओर से बुलाई गई किसान मजदूर महापंचायत में भारी भीड़ में शामिल होने के लिए मेट्रो सिटी में पहुंची है। महापंचायत में शामिल होने के लिए आए किसान बुलडोजर के ऊपर बैठकर पंचायत में पहुंचे हैं। बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे किसानों ने सरकार का विरोध करते हुए कहा है कि राकेश टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की जो धमकी दी गई है वह सरकार के लिए एक चुनौती है। किसानों ने कहा है कि ऐसा कोई बम नहीं बना है जो राकेश टिकैत या उसके परिवार को नेस्तनाबूद कर सके।
उन्होंने कहा कि अगर टिकैत परिवार को जरा सी भी खरोच आई तो किसान दिल्ली की सत्ता को हिला कर रख देंगे।किसानों का कहना है कि आज किसान मजदूर पंचायत का आयोजन किसानों की गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना मूल्य वृद्धि, ट्यूबवेल पर मीटर लगाने को लेकर किया गया है। अगर हमें प्रशासन 24 घंटे की मोहलत दे दे तो जिसने भी टिकैत परिवार को धमकी दी है हम उस आदमी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल देंगे।