घरवालों को किया बेहोश, माल समेटकर ब्वॉयफ्रेंड संग फरार हुई युवती
सीकर। घरवालों को खिलाने के लिये ब्वॉयफ्रेंड द्वारा भेजे गए नशीले पदार्थ को खाने में मिलाकर युवती ने परिजनों को खिला दिया। बेहोश होने के बाद घर में रखी नगदी और जेवरात समेत कर युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। पुलिस और लड़की के परिवार के लोग अब दोनों को खोजते हुए फिर रहे हैं।
दरअसल सीकर के उद्योग नगर थाने में 7 जून को दर्ज कराई गई युवती की गुमशुदगी के मामले के अंतर्गत लड़की के पिता ने बताया है कि जब घटना वाले दिन सवेरे के समय वह और उसके परिवार के लोग सोकर उठे तो उनकी बेटी घर पर नहीं मिली और मकान में कमरे के भीतर पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला। कमरे की अलमारी और बक्से में रखे 7 तोला वजन के सोने के जेवरात तथा 80 हजार रुपए की नकदी गायब मिली। आसपास और रिश्तेदारी में तलाश करने के बाद भी गायब हुई लड़की का कोई पता नहीं चला।
अब लड़की के पिता को 2 दिन पहले एक पड़ोसी ने बताया कि उनकी लड़की अपने नाबालिक दोस्त के साथ घर का सामान समेटकर फरार हुई है। नाबालिक लड़के ने एक नशीली दवा की थैली तुम्हारी बेटी को देने को कहा था। उसके कहने पर थैली मैंने अपने घर के पास एक पेड़ के नीचे रख दी थी, जिसे तुम्हारी लड़की ने उठा लिया और उसके भीतर रखी नशीली दवा खाने में मिलाकर तुम्हें और पूरे परिवार को दे दी। उसे खाकर सभी के बेहोश होने के बाद वह घर में रखे जेवरात और नगदी समेटकर लड़के के साथ फरार हो गई।
उद्योग नगर थाना अध्यक्ष श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया है कि मामले की जांच पड़ताल एससी एसटी सेल के इंचार्ज बाबूलाल विश्नोई द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि घर से फरारी के बाद लड़के और युवती ने कोर्ट में पहुंचकर शादी करने की कोशिश की थी। लेकिन लड़के के नाबालिग होने की वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई है।