अफसरों के आश्वासन की घुट्टी पर टंकी से उतरा परिवार
मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में पानी की टंकी पर चढ़ा कल्लू और उसका परिवार पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों द्वारा दी गई आश्वासन की घुट्टी पर नीचे उतर आया है। दबंगों द्वारा किए गए पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाते हुए अब जमीन का 99 वर्षों के लिए कल्लू की पत्नी के नाम करने का आश्वासन दिया गया है।
सोमवार को जिला चिकित्सालय की पानी की टंकी पर चढ़ा जनपद मुजफ्फरनगर के भौंराकलां थाना क्षेत्र के गांव हडौली का रहने वाला कल्लू और उसका परिवार सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिला अधिकारी सदर परमानंद झा, क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अफसरों एवं कर्मचारियों की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद नीचे उतर आया है।
जिसके चलते सवेरे से जिला अस्पताल में चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे का सुखद अंत हो गया है। नीचे आए परिवार के साथ पुलिस और प्रशासन के अफसर वार्ता करते हुए उनकी समस्या के निस्तारण का आश्वासन दे रहे हैं
कल्लू और उसके परिवार के जिला अस्पताल की पानी की टंकी पर चढ़ने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष द्वारा पानी की टंकी पर चढ़े परिवार से बात की गई। इस दौरान पीड़ित कल्लू ने बताया कि सरकार द्वारा हमें 30 साल के लिए दी गई पटटे की जमीन पर पिछले 20 साल से गांव के दबंगों ने कब्जा कर रखा है। कल्लू ने मांग उठाई है कि उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद उस भूमि का पटटा 99 साल के लिए उसकी पत्नी के नाम पर कर दिया जाए।
पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने उसकी डिमांड पूरी करने का आश्वासन दिया है। जिसके चलते कल्लू और उसके परिवार के पानी के टंकी से नीचे उतर आने पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली है।