दुर्घटना में युवक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा

दुर्घटना में युवक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक युवक की दुर्घटना में मृत्यु के बाद परिजनों ने सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए ड्युटी पर तैनात चिकित्सक और सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

जिले के हमीदगंज-बाईबोडी के बीच हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे घायल अवस्था में नगर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान एक घंटे से भी अधिक समय तक मृतक युवक का शव स्ट्रेक्चर पर ही रखा गया और परिजन लगातार डॉक्टर से कागजी कार्रवाई कर पीएम की मांग पर अड़े थे। रात अधिक होने के चलते डॉक्टर ने सुबह होते ही पोस्टमार्टम किये जाने की बात कही।

इस पर परिजन भड़क उठे और अस्पताल में तोडफ़ोड़ शुरु कर दी। इतना ही नहीं उनके द्वारा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और अस्पताल के गार्ड के साथ भी मारपीट कर शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस संबंध में डॉक्टर के द्वारा आवेदन देकर थाने में मामला दर्ज कराया गया।

नसरुल्लागंज थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के गांव गोपालपुर थाना क्षेत्र के गांव हमीदगंज-बाईबोड़ी के बीच पवन विश्वकर्मा का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे गंभीर अवस्था में घायल होने पर उसका भाई बलराम विश्वकर्मा सिविल अस्पताल लाया था। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर रामकुमार झा ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों ने हंगामा मचाते हुए ड्युटी पर तैनात चिकित्सक और सुरक्षा के मारपीट की। पुलिस ने मृत युवक के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।




Next Story
epmty
epmty
Top