घर में आग लगने के बाद खुले आसमान के नीचे आया परिवार

घर में आग लगने के बाद खुले आसमान के नीचे आया परिवार

नौरोजाबाद। किन्ही कारणों से घर में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग को बुझाने के हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन गरीब के मकान में लगी आग में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो जाने की वजह से परिवार अब खुले आसमान के नीचे आ गया है। शुक्रवार को उमरिया जनपद के नौरोजाबाद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मासूरपानी के गांव झीकाताल में रहने वाले 45 वर्षीय लक्ष्मीनारायण केवट पुत्र रामस्वरूप केवट के कच्चे मकान में सवेरे के समय किन्ही कारणों से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।


गरीब के मकान में लगी आग को देखकर आसपास के लोग ग्रामीण की मदद के लिए घटनास्थल की तरफ दौड़े। मौके पर उपलब्ध रेत और पानी आदि संसाधनों के जरिए आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन बेकाबू हुई आग लगातार भडकती रही और देखते ही देखते उसने मकान में रखें सामान को जलाकर राख कर दिया। बड़ी मुश्किलों के बाद मकान में लगी आग के ऊपर काबू पाया गया, लेकिन जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक घर में रखा सामान राख बन चुका था।

बताया जा रहा है कि गरीब के मकान में बेटी की शादी के लिए इकट्ठा करके रखे गए 50 हजार रुपए भी जलकर राख हो गए हैं। घर में लगी आग बुझाने के चक्कर में पीड़ित लक्ष्मीनारायण केवट की पत्नी और बेटी के हाथ भी जल गए हैं। लक्ष्मी नारायण केवट ने अपने घर में आग लगने की सूचना तहसीलदार नौरोजाबाद और थाना पुलिस को देते हुए मदद की गुहार लगाई है। नौरोजाबाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीड़ित को जल्द उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top