मेला इंचार्ज इंस्पेक्टर पीठ पर बैठकर कराया गंगा स्नान- नजारा देख....
हापुड। कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ी हुई है। श्रद्धालु गंगा मां के जयकारों के साथ नदी में डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं। ऐसे में मेला इंचार्ज इंस्पेक्टर ने जब गंगा स्नान के लिए आतुर दिव्यांग श्रद्धालु की विवशता को देखा तो उन्होंने श्रद्धालु को अपनी पीठ पर बैठाकर गंगा में डुबकी लगवाते हुए उसे स्नान कराया।
शुक्रवार को उत्तर भारत की नदियों एवं अन्य तीर्थ स्थलों पर कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का घाटों पर सैलाब सा उमडा हुआ है, जिसके चलते दूर दराज के इलाकों के श्रद्धालु गंगा और अन्य नदियों के घाट पर पहुंच कर पुण्य कमाने के लिए भारी ठंड के बावजूद जल में डुबकियां लगा रहे हैं।
जनपद के गढ़मुक्तेश्वर एवं ब्रजघाट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, पिछले कई दिनों से चल रहे श्रद्धालुओं के तीर्थ नगरी में आने के सिलसिले के अंतर्गत आज सवेरे से ही गंगा स्नान का दौर शुरू हो गया है। कई दिनों से मेले में आए लोग आज गंगा में डुबकियां लगाकर पुण्य कमाने को आतुर दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे दिव्यांग ने भी गंगा स्नान की इच्छा बनाई और वह गंगा घाट पर पहुंच गया। लेकिन दिव्यांग की विवशता श्रद्धालु के आगे आ रही थी, जिसके चलते उसने खुद को गंगा में डूब गया लगाने में असमर्थ पाया।
मेल इंचार्ज जब दौरा करते हुए गंगा घाट से होकर गुजर रहे थे तो उन्होंने दिव्यांग की विवशता को देखा, लेकिन उन्होंने उसे गंगा में डुबकियां लगाने से मेहरूम नहीं होने दिया। जिसके चलते मेला इंचार्ज इंस्पेक्टर ने श्रद्धालुओं को अपनी पीठ पर बैठाया और गंगा के पानी में उतरकर दिव्यांग को गंगा स्नान कराया। मेला इंचार्ज इंस्पेक्टर की इस दयालुता भारी ड्यूटी को मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने दिल से सलूट किया और इंस्पेक्टर की मुक्त कंठ से सराहना की। अब इंस्पेक्टर द्वारा एक दिव्यांग को गंगा स्नान कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स इंस्पेक्टर की मानवता भारी ड्यूटी की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।