माचिस जलाते ही हुआ धमाका- सिलेंडर में ब्लास्ट से उड़ा घर- मां बेटे की.

माचिस जलाते ही हुआ धमाका- सिलेंडर में ब्लास्ट से उड़ा घर- मां बेटे की.

लखीमपुर खीरी। चाय बनाते समय हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत माचिस जलाते ही सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से पूरा मकान ढह गया। मकान की छत उड़ गई और दीवारें दरककर जमीन पर आ गिरी। इस हादसे में मां बेटे की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अस्पताल में भर्ती कराए गए परिवार के 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

शुक्रवार को लखीमपुर खीरी के पसगवां थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव में बब्बू पुत्र रज्जाक के घर में किराए पर रह रहे शाहजहांपुर के दबौरा तिलहर के रहने वाले 45 वर्षीय मोहम्मद नबी पुत्र महबूबुल्लाह की 38 वर्षीय पत्नी हलीम सवेरे के समय चाय बनाने के लिए रसोई घर में गई थी।


जैसे ही चूल्हा जलाने के लिए उसने माचिस जलाई तो पहले से लिकिज हुए सिलेंडर ने आग पकड़ ली। थोड़ी ही देर में विकराल रूप धरने वाले सिलेंडर में जोर का धमाका हुआ। जिससे पड़ोसी पप्पू के घर का लिमिटेड ढह गया। इस हादसे में हलीम एवं जीशान की मौत हो गई है। पप्पू की डेढ़ साल की बेटी अलीना, नबी, हीरबानो पत्नी पप्पू, बब्बू तथा मोहम्मद समद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पड़ोस के लोगों के मुताबिक जिस समय सिलेंडर में जोर का धमाका हुआ तो पड़ोसियों ने सोचा कि कहीं भूकंप या बम ब्लास्ट हुआ है। जब पड़ोस के लोग अपने घरों से बाहर निकले तो बब्बू का मकान धमाके की चपेट में आकर जमीदोज हो चुका था। अड़ोस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाना शुरू किया। जिसमें फंसे घायल लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हलीम एवं जीशान को मृत घोषित कर दिया है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अफसर को पीड़ित परिवार के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top