राम के लिए ठहर गया समूचा देश- प्राण प्रतिष्ठा के वक्त दिखाई दिया लॉकडाउन
नई दिल्ली। आखिर वह घड़ी आ ही गई, जिसका दुनिया भर के राम भक्त 500 सालों से इंतजार कर रहे थे। जिस समय दोपहर बजकर 29 मिनट पर राम की नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई उस समय समूचा देश तकरीबन पूरी तरह से ठहर गया। 84 सेकंड में पूरे हुए 500 साल के इंतजार के बाद जैसे ही अवधपुरी में रामलला विराजे वैसे ही राम मंदिर के दोबारा अस्तित्व में आने से देश और दुनिया में खुशी की लहर दौड़ गई। अयोध्या ही नहीं बल्कि देश और विश्व का समूचा कोना कोना श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। जिस समय प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तो देश तकरीबन ठहर सा गया था और चारों तरफ लॉकडाउन जैसा नजारा देखने को मिल रहा था।
सोमवार को पांच सौ साल के एक लंबे इंतजार के बाद राम की नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। समूचा देश इस समय राम की भक्ति में डूबा हुआ है। 24 घंटे भागती हुई दिखाई देने वाली राजधानी दिल्ली और एनसीआर की जिंदगी रामलला के विराजमान होने के दौरान ठहरी हुई सी दिखाई दी।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सब कुछ शांत हो गया था। लोग या तो मंदिरों में पूजा पाठ कर रहे थे या फिर घर के भीतर टीवी के सामने बैठकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे थे।
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के नोएडा एवं गाजियाबाद जैसे शहर लॉकडाउन जैसे हालात में दिखाई दे रहे थे। सड़के सुनसान पड़ी हुई थी और रेलवे स्टेशन भी खामोश होकर राम की ओर निहार रहा था। बस स्टैंड पर बसे तो थी लेकिन उनमें सवार होने के लिए यात्री नहीं दिखाई दे रहे थे।
जो कुछ लोग घर से बाहर थे वह भी अपने मोबाइल पर रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने में व्यस्त थे।